New Ad

CBSE की परीक्षा को लेकर प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र बोली छात्रों की आवाज सुने सरकार

0

दिल्ली : कोरोना काल के बीच में उठ रहे CBSE की बोर्ड परीक्षाओं की चर्चा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की तरफ से आए कई सुझावों का भी जिक्र किया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, इनकी आवाज को सुना जाना चाहिए

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पत्र शेयर करते हुए लिखा कि, उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मिले कई सुझावों को शिक्षा मंत्री के साथ साझा किए हैं। बता दें कि, प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा कराने की मुखालफत करती रही हैं। उन्होंने कई बार सीबीएसई की 12वीं को रद्द करने की मांग की है

आपको बताते चलें कि, परीक्षा रद्द की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। हालांकि अदालत ने मामले की सुनवाई अब 3 जून तक के लिए टाल दिया है। मामले में केंद्र की ओर से अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि, सरकार 2 दिन में अंतिम फैसला ले लेगी। इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी जाए। केंद्र ने कोर्ट को दो दिन के भीतर अपना आखिरी फैसला अवगत कराए जाने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.