महराजगंज/रायबरेली : पंचायत चुनावों मे सीटों मे हुई आरक्षण प्रक्रिया पर हाईकोर्ट द्वारा लगी रोक से प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रसार थम गया । चुनावों मे हाइकोर्ट द्वारा आरक्षण पर लगी रोक से जहां प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रसार रुक गया है तो वहीं अब राजनीतिक पंडितों द्वारा सीटों की गणित लगनी शुरू हो गई कहा कौन सीटें होंगी इसपर चर्चा गरम है चाय की दुकानों से लेकर गली मोहल्ले चौराहों पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है तो वहीं जिन प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया था
उन्हें हाइकोर्ट के फैसले ने इंतजार बढ़ा दिया है ।जिन प्रत्याशियों को सीटों मे हुए आरक्षण की वजह चुनाव लडने से वंचित हो गए थे उन्हें अब आशा दिखाई पड़ रही है । सबसे अधिक चर्चा जिलापंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की सीटों को लेकर प्रत्याशियों से लेकर आम जनता मे भी कौतूहल का विषय बना हुआ है नये आरक्षण के तहत कौन सीटें होंगी वहीं हाइकोर्ट द्वारा लगी रोक से प्रत्याशियों सहित वोटर भी टकटकी लगाए अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं।