
लखनऊ : प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में अब तक टॉप 25 माफियाओं के कब्जे से 702 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। डीजीपी मुकुल गोयल ने बताया कि माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा चिह्नित 25 कुख्यात माफि या, अपराधियों और उनके परिजन व सहयोगियों के लगभग 250 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इन माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में पैरवी कर सजा दिलाने की कार्रवाई भी की जा रही है।