
कानपुर : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी का विरोध लगातार बढ़ रहा है। शिया व सुन्नी मुस्लिम उसके खिलाफ प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिया और सुन्नी शहरकाजियों ने उन्हें इस्लाम से खारिज करार दे दिया है।अब खानकाह बरकातिया ने भी वसीम रिजवी पर एफआइआर दर्ज करने तथा गिरफ्तारी की मांग की है। खानकाह बरकातिया के सज्जादानशीन सय्यद नजीब हैदर नूरी मियां ने देश भर में फैले अपने मुरीदों व खानकाह बरकातिया से जुड़े अकीदतमंदों को पत्र लिखा है। खानकाह बरकातिया की शहरी इकाई को भी पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया कि बैठकें कर वसीम रिजवी का विरोध करें।
खानकाह बरकातिया की ओर से जारी पत्र में सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि वसीम रिजवी की याचिका को खारिज किया जाए। वहींए दूसरी तरफ एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन ने नमक फैक्ट्री चौराहा रावतपुर में वसीम रिजवी के पोस्टर जलाए। वसीम रिजवी पर रासुका लगाए जाने की मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वसीम रिजवी ने कुरआन शरीफ की तौहीन कर मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। वसीम रिजवी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। कुरआन शरीफ से 26 आयतें हटाने की बात तो बहुत दूर है इसमें से एक बिंदु को भी नहीं हटाया जा सका है। प्रदर्शन में हयात जफर हाशमी,सलाहुद्दीन अंसारी,कुमैल अंसारी, मोहम्मद तौफीक,मोहम्मद फरीद आदि रहे।