New Ad

लोडर द्वारा अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रही पीआरवी की गाड़ी भिड़ी,दो पुलिसकर्मी हुये घायल

0 154

 

Audio Player

गंजमुरादाबाद,उन्नाव  :; एक्सप्रेसवे मार्ग पर गश्ती के दौरान एक पुलिस गाड़ी के आगे चल रहे यूपीडा के लोडर द्वारा अचानक ब्रेक लेने से वह पीछे से घुस गई इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में सीधे जिला अस्पताल भेज दिया गया,बताया जा रहा है कि यूपीडा का एक पिकअप लोडर एक्सप्रेसवे मार्ग पर कही जा रहा था तभी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव देवखरी के निकट यूपीडा गाड़ी के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाया गया

तभी पीछे से आ रही पीआरवी की गाड़ी संख्या 2910 उसमे पीछे से घुस गई इस घटना में पुलिस गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए,घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन बांगरमऊ कोतवाली पुलिस के सहयोग से दोनो घायल पुलिसकर्मियों को सीधे जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.