बागी महाविद्यालय में स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे पू विधायक ने बढ़ाया मनोबल
आधुनिक शिक्षा के लिए करे फोन का प्रयोग शिक्षित होकर करे नाम रोशन
कदौरा (जालौन)। प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक व उत्साह वर्धन करते हुए तकनीकी शशक्तीकरन हेतु स्वामी विवेकानंद स्मार्टफोन वितरण का वितरण स्नातक कर चुके छात्र छात्राओं को कराया जा रहा है जिसके क्रम में बागी महाविद्यालय में 197 छात्र छात्राओ को स्मार्टफोन वितरण किये गए वही कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा पू विधायक व ब्लाक प्रमुख द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए स्मार्टफोन भेंट किये गए।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा क्षेत्र आर एस महाविद्यालय बागी में प्रबंधिका सरोज भदौरिया के नेतृत्व में तकनीकी शशक्तीकरन हेतु स्वामी विवेकानन्द स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि तौर पर पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व ब्लाक प्रमुख कदौरा प्रति उपेंद्र गौतम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय में बीएससी व बीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 197 छात्र छात्राओं को सरकार से प्रदत्त स्मार्ट फोन वितरण किये गए जिन्हें पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से झलकते दिखाई दिए वही मौके पर भाजपा पूर्व विधायक द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार हर तरीके से शिक्षित समाज बनाने में कोई कोर कसर नःही छोड़ रही है।अक्सर बेटियों व बेटों को किन्हीं कारणों के चलते स्नातक शिक्षा से पहले ही पढ़ाई रोक दी जाती है एव बच्चो को तकनीकी शिक्षा का भी ज्ञान नःही हो पाता है जिसके लिय सरकार द्वारा बच्चो को स्मार्टफोन व टैबलेट भेंट किये जा रहे है जिससे बच्चो अपनी शिक्षा को और अधिक आधुनिक व तकनीकी कर रोजगार व लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब हो सके वही सरकार अन्य तरीके से भी शिक्षा के प्रति नए आयाम देकर बच्चो को आगे बढाने का कार्य कर रही है लिहाजा सभी छात्र व छात्रा अपनी शिक्षा जारी रखते हुए अपने लक्ष्य को पूरा करे व अपने पैरों पर खड़े होकर घर समाज व देश का नाम रोशन करे वही विद्यालय प्रबंधिका सरोज भदौरिया द्वारा कहा गया कि उनका उद्देश्य क्षेत्रीय ग्रामीणांचल बच्चो को शिक्षित करने से है जिसके लिय उन्होंने गांव में ही महाविद्यालय की नींव रखी है जिससे कोई भी बेटा बेटी इस वजह से पढ़ाई बन्द न करे कि कॉलेज के लिए दूर जाना पड़ता है वही भाजपा मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी व प्रतिनिधि उपेन्द्र गौतम द्वारा कहा गया कि सभी बच्चे शिक्षा की ओर जागरूक रहे व लक्ष्य बनाकर अपनी मंजिल पर पहुंचे जिससे वह स्वनिर्धारित बन सके कार्यक्रम का संचालन अरविन्द्र कुमार श्री वास व अखिलेश पांचाल द्वारा किया गया मौके पर अतिथि सुरेश सिंह बाबू जी भाजपा कार्यकर्ता गुलाब पाल व ब्रज बिहारी शिक्षक स्टाप अरविन्द्र कुमार सुरेश विश्वकर्मा प्रीतम कुमार सुरेंद्र वंदना व प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा स्टाप सहित मौजूद रहे।