बाराबंकी : पंचायत चुनाव के मद्देनजर 26 मार्च से आचार सहिंता लागू है लेकिन यंहा राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों की होर्डिंग के नीचे रोज खड़ी होने वाली पुलिस को इसका उलंघन नही दिख पा रहा। सपा उम्मीदवार की हॉर्डिंग के नीचे खड़ी पुलिस की ये तस्वीर शोसल मीडिया पर खूब वायरल है। लोग तरह तरह कमेंट देकर पुलिस को कटघरे में खड़े कर रहे है। थाना जंहागीराबाद इलाके में चुनावी प्रचार सामग्री पूरी तरह नही हटाई जा सकी है। जिनमे एक होर्डिंग जो कस्बा सदरुद्दीनपुर के देवा तिराहे पर लगी खूब चर्चा में है। यहां खास बात ये है कि इस भीड़ भाड़ वाले तिराहे पर एसआई रामसमुझ अपने कई हमराही सिपाहियों के साथ आकर वाहन जांच करते है। रोज कई घंटे रुक कर अपना फर्ज निभाने वाले पुलिस कर्मी आचार सहिंता का पालन करवाना भूल जाते है।