प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन हो 300 कुंटल धान की खरीद अन्यथा दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

0

लखीमपुर खीरी :  बुधवार को खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह अचानक जिला मुख्यालय पर स्थापित कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में हो रही धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी और संबंधित हो कड़ी फटकार लगाई

डीएम ने जिला मुख्यालय पर स्थापित कृषि उत्पादन मंडी समिति, राजापुर पहुंच कर धान खरीद के लिए बनाए गए सभी 06 के राजकीय धान क्रय केंद्रों (एफ०सी०आई०,पी०सी०यू०,पी०सी०एफ०, एन० सी० सी० एफ०, मार्केटिंग एवं मंडी) का निरीक्षण किया। क्रय केंद्रों पर खरीद कम देख डीएम भड़क उठे। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि की प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन अनिवार्य रूप से 300 कुंटल से धान खरीद हो। कम धान खरीद होने, क्रय एजेंसियों के कार्य दायित्वों के प्रति शिथिलता परिलक्षित होने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी

डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी किसानों का नियमानुसार क्रय केंद्रों पर धान क्रय किया जाए। साथ ही किसानों को राजकीय धान क्रय केंद्रों पर धान क्रय करने हेतु एवं समर्थन मूल्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जाए। किसानों के कल्याण के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। वहीं सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने वाले को जेल भेजा जाएगा

उन्होंने मौके पर मौजूद जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी लालमणि पांडेय को निर्देशित किया कि यदि किसी क्रय केंद्र पर अतिरिक्त की आवश्यकता होती है तो तत्काल प्रस्ताव भेजकर अनुमति प्राप्त करते हुए कांटा उपलब्ध कराया जाए निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम खरीद पर क्रय एजेंसी पीसीएफ एवं मार्केटिंग विभाग के प्रभारी को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही एफ०सी०आई०,पी०सी०यू०, एन० सी० सी० एफ०एवं मंडी के केंद्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी निर्गत करने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, परिविक्षाधीन एसडीएम सुश्री रेनू, ज़िला खाद एवं विपणन अधिकारी लालमणि पांडे, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदर प्रमोद कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.