पश्चिम व पूर्व ज़ोन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
लखनऊ: पश्चिम व पूर्व ज़ोन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
चोरी किए हुए माल के साथ थाना चौक से गिरफ़्तार हुआ 54 वर्षीय गुरुराम प्रसाद
अस्पताल के आस पास महिलाओं/ बुजुर्गों को बहला फुसला कर अपने दामाद के साथ करता था टप्पेबाज़ी
मेडिकल टेस्ट से पहले चेकिंग के नाम पर लोगों के ज़ेवर को उतरवा कर होता था फ़रार
केजमीयू व थाना चिन्हट के अन्तर्गत इलाक़ों में करता था टप्पेबाज़ी
अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम को 20000 का इनाम घोषित