New Ad

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चला रेडियम चस्पा अभियान

0

सीतापुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चतुर्थ दिवस रविवार को रेडियम चस्पा कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें खैराबाद में कैम्प लगाकर भारी वाहनो पर रेडियम टेप चस्पा कराया गया। एआरटीओ (प्रशासन) प्रवीण कुमार सिंह द्वारा 48 वाहनो पर अधिकृत रेडियम टेप लगाया गया। इस मौके पर एआरटीओ ने बताया कि कोहरे व धुंध में रेडियम टेप सुरक्षा करते है चालको को वाहनो की स्थिति का अंदाजा हो जाता है। जिससे धुंध की वजह से होने वाले हादसो की सम्भावना कम हो जाती है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा रेडियम टेप न लगा हानेे पर 10000/- रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किये जाने का निर्देश है चालान की कार्यवाही से बचने के लिये वाहन स्वामी अपने अपने वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवा ले। कार्यक्रम में यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई, आरआई रामबचन, टीआई करूणेश सिंह, टीएसआई रामजतन, टीएन मिश्रा, शैलेन्द्र दीक्षित, संतोष कुमार आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.