नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लाॅकडाउन जारी है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम 21 दिन में कोरोना वायरस को हरा देंगे लेकिन अब 60 दिन बाद भी कोराना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। वहीं लाॅकडाउन को हटाया जा रहा है। लाॅकडाउन पूरी तरह से फेल हो गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चार चरणों के लॉकडाउन में वह नतीजे नहीं मिले हैं जो पीएम ने उम्मीद की थी। ऐसे में अब हम पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि सरकार आगे क्या करेंगी क्योंकि लॉकडाउन तो फेल हो गया है। भारत उन देशों में से हैं जहां कोरोना सबसे तेजी से फैल रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम और उनके एडवायजरी स्टाफ ने ये उम्मीद नहीं की थी कि ऐसा हो जाएगा। भारत पहला ऐसा देश है। जहां बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन खत्म कर रहा है। ऐसे में किसान और गरीब मजदूरों के लिए क्या रणनीति बनाई गई है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकारें गरीबों को पैसा व खाना दे रही हैं। हमें पता है कि आगे क्या करना है लेकिन राज्य कबतक अकेले लड़ाई लड़ेंगे। केंद्र सरकार को आगे आकर रणनीति के बारे में देश की जनता का बताना चाहिए।