सुसाइड नोट में जमीनी विवाद को लेकर जनपद संतकबीरनगर के पुलिस उच्चाधिकारियों व चेयरमैन पर लगाये आरोप
उन्नाव : बिहार थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे स्टेशन में तैनात रेलवे कर्मी ने शनिवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक रेलवे कर्मी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने संतकबीर जनपद के नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व व वर्तमान चेयरमैन व संबंधित जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों पर मानसिक उत्पीडन का आरोप लगाया है। थाना बिहार क्षेत्र के तकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी रघुबीर गुप्ता पुत्र रामबचन गुप्ता निवासी हरिहरपुर जनपद संतकबीरनगर ने शनिवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। मौजूद रेलवे कर्मी ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक रघुबीर के पास से पुलिस के हांथ एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने लिखा है कि वह संतकबीर नगर के नगर पंचायत हरिहरपुर में एक जमीन को लेकर लडाई लड रहे थे। तभी 12 नवंबर 2020 को धनतेरस के दिन मै ड्यूटी पर ही था कि तभी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही व वर्तमान चेयरमैन व्दारा मेरे ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज करवा दी गयी। जिसमे जनपद के तत्कालीन पुलिस उच्चाधिकारियों ने भी उनकी मदद की। तभी से मै अत्यंत मानसिक तनाव में लगातार चल रहा हूँ। जिससे प्रताडित होकर मुझे यह कदम उठाना पड रहा है। जिस उम्र में मुझे अपने मां बाप का सहारा बनना था उस उम्र में उन्हे मै छोड़ने जा रहा हूं। जिसके लिए मै अपने आप को कभी माफ नही कर सकूंगा। इस संबंध में जब बिहार थाना प्रभारी संतोष सिंह से बात की गयी तो बताया शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था। मिले सुसाइड नोट्स में मामाला यहां से जुडा न होकर दूसरे जनपद का है। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा