रजत दलाल ने विवियन डीसेना को दे डाली धमकी?

रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कई बार नोकझोंक देखने को मिली है. लेकिन बीते एपिसोड में, रजत और विवियन के बीच बाथरूम को लेकर बहस हो जाती है. लड़ाई के दौरान, रजत ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि वह विवियन का हाथ तोड़ देंगे. ये पूरा विवाद तक शुरू हुआ, जब विवियन डीसेना ने घर के अंदर अनाउंसमेंट की कि बेडरूम में बाथरूम को उनकी इजाजत के बाद ही इस्तेमाल किया जाएगा.