New Ad

राजभर समाज की बैठक सम्पन्न

0
देवरिया:  राजभर समाज द्वारा सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर सलेमपुर परशुराम धाम सोहनाग में होने वाले राजभर शिव मन्दिर कमेटी द्वारा 9वा वार्षिक रुद्राभिषेक रामायण पाठ का मंदिर पर आयोजन होना है।
जिसमें 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार से 29 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन भी सुनिश्चित किया गया है।पूरे समाज द्वारा प्रत्येक गांव- गांव घूम कर समाज को जागृत कर मंदिर पर आने का निवेदन किया जाएगा। इसके लिए हर गांव से आए हुए सम्मानित अतिथियों को दिशा निर्देश दिया गया उक्त बैठक में मुख्य रूप से राकेश राजभर ,राम दयाल राजभर ,शिवकुमार राजभर, सन्तलाल राजभर,नारद राजभर, धुव्रलाल राजभर,रामछठू राजभर, राकेश राजभर पहलवान जी,दिपक राजभर, वीर बली राजभर, बाबूलाल राजभर, हरिशंकर राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.