New Ad

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार को अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा

0

नई दिल्ली : भारत में दिए जाने वाले खेल रत्न अवॉर्ड का नाम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसका ऐलान कर दिया हैउन्होंने कहा है कि नागरिक लंबे समय से इस बदलाव की मांग कर रहे थे. नए ऐलान के बाद अब पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कहा जाएगा. खास बात यह है कि एक दिन पहले ही भारत ने टोक्यो चल रहे ओलंपिक्स 2020 में जर्मनी को मात देकर कांस्य पदक जीता था।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है. जय हिंद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं. विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.