New Ad

राजकुमारी ने कहा कि पीएम मोदी से बात करना किसी बडे सपने के साकार होने के समान

0

चित्रकूट: केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम आवास योजना की लाभार्थी चित्रकूट जिले के खोह गांव निवासी राजकुमारी पत्नी कल्लू रैदास से बातचीत कर मिल रही सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली।पीएम के संवाद कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी राजकुमार के आवास पर योगी सरकार के मंत्री चंद्रिका उपाध्याय,बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल एवं जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय मौजूद रहे। पीएम के संवाद को सुनने के लिए खोह गांव के लोगों में भारी उत्साह रहा। गांव के बाहर लगाई गई बडी-बडी एलईडी स्क्रीनों में सैकडों लोगों ने पीएम मोदी का लाइव सम्बोधन सुना।

बुद्धवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश के सबसे पिछडे एवं आकांक्षी जिले में शामिल चित्रकूट जिले के खोह गांव निवासी राजकुमार पत्नी कल्लू रैदास को चुना गया। कार्यक्रम को लेकर लाभार्थी राजकुमार समेत पूरे गांव में खासा उत्साह था। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन खासा चैकन्ना रहा।

डीएम शेषमणि पांडेय के नेतृत्व में सीडीओ अमित आसेरी,एसडीएम रामप्रकाश और बीडीओ राजेश नायक,जिला विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव आदि अधिकारी संवाद कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को चैकस करने में जुटे रहे। बुद्धवार को करीब 12 बजे से पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम आवास आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। संवाद के दौरान पीएम मोदी ने राजकुमारी से पूछा कि कच्ची छत के घर में बारिश का पानी आता था, लेकिन अब पक्का घर बन रहा है उससे खुश हैं। पीएम ने कहा कि सभी का सपना रहता है कि पक्का आवास मिल जाए, जिसको पूरा करने का कार्य सरकार कर रही है।

प्रधामनंत्री से हुई बातचीत को लेकर महिला सहित उसके परिजनों ने खुशी जताई। पीएम मोदी से राजकुमारी ने बताया कि उसको आवास, शौचालय, आयुष्मान गोल्डन कार्ड,राशन कार्ड एवं किसान सम्मान निधि आदि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल चुका है। इससे परिवार खुशहाल हो गया है। बताया कि उसके पति पत्थरों की खदान में मजदूरी करते हैं। उसके तीन पुत्र है, दो पुत्र ईट भट्टा में काम करने के लिए शहर गये है। चार पुत्रियां है, जिसमें आशा देवी, आरती देवी का विवाह हो गया है। पुष्पा व सीमा देवी है। जिसमें पुष्पा हाईस्कूल तक पढ़ाई किया है। सीमा देवी 8 में पढ़ रही है। बताया कि वह अशिक्षित है। एक पुत्र को बीए तक शिक्षा भी दिलाई है। उसे नौकरी की तलाश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.