New Ad

राजू भैया ने किया चाइल्ड लाइन 1098 के कार्यों की सराहना चाइल्ड लाइन निदेशक रत्नेश कुमार ने औषधीय पौधे देकर किया स्वागत

0

बाराबंकी : जीआईसी में चल रहे विकास दीपोत्सव में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित मिशन आरोग्यकर व चाइल्ड लाइन 1098 के स्टाल महोत्सव के आखिरी समय तक लगा रहा और स्टाल द्वारा लोगों को जानकारी दी गई। बुधवार को स्टाल पर काफी लोगों ने जानकारियां हासिल की। मिशन आरोग्यकर के स्टाल पर सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्ववेदी राजू भैया ने औषधीय पौधों को देखकर प्रभावित हुए और अपने घर मे सेहत बगीचा लगाने के लिए पौधे लिया।

इस अवसर पर राजू भैया ने कहा कि आयुर्वेद हमारे जीवन मे औषधि ही नही स्वस्थ्य जीवन की शिक्षा देता है। लोगों को संयमित, निरामय व स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए आयुष को अपना साथी बनाना पड़ेगा। राजू भैया ने चाइल्ड लाइन 1098 का स्टाल देखा, स्टाल द्वारा बाल कल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार के पम्पलेट वितरित करने, बाल सुरक्षा के लिए लोगों को दी जा रही जानकारियों के लिए चाइल्ड लाइन टीम की सराहना किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन निदेशक रत्नेश कुमार ने स्टाल पर आये हुए लोगों को औषधीय पौधे देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था जियालाल, अमित कुमार, फ़कीरेलाल, जीनत बेबी, उमा देवी प्रदीप कुमार ने लोगों को जानकारियां दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.