New Ad

रामबाबू ने राम जन्मभूमि निर्माण के लिये दिया एक लाख रुपये

0 184

 

 

रामनगर बाराबंक : ।श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान समारोह नगर पंचायत हाल में आयोजित किया गया। प्राचीन तीर्थ स्थल लोधेश्वर के पुजारी आदित्य नाथ तिवारी व श्री राम जन्मभूमि के संघर्षों के दौरान जेल जाने वाले पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत विशंभर दास ने संयुक्त रुप से प्रभु श्रीराम के चित्र पर धूप दीप आरती के साथ समारोह का शुभारंभ किया। संतों ने समारोह को संबोधित करते हुए श्री राम जन्मभूमि के लिए किए गए संघर्षों और तमाम बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढ़ी के लिए यह सौभाग्य है कि पांच सौ वर्षों के तमाम प्रयासों व बलिदानों के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है।

 

 

विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री व अभियान प्रमुख राहुल कुमार वर्मा ने अभियान की रूपरेखा को बताते हुए कहा की श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को जमीनी धरातल पर हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रखंड न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां बनाई गई हैं समितियों व हिंदू विचारधारा के लोगों के माध्यम से घर घर जाकर अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान संचालित होगा।

 

 

धन संग्रह के प्रत्येक दूसरे दिन मंदिर ट्रस्ट के खाते में जमा किया जाएगा।श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी ने अधिकतम एक लाख रुपये की चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम समर्पण की साथ ही दुर्गेश चतुर्वेदी ने पचास हजार रुपए,नगर पंचायत चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी ने पच्चीस हजार रुपये, किशनपुर निवासी समाजसेवी कैलाश बक्स सिंह ने इक्कीस हजार रुपए,अमोली कला के सौरव मिश्रा ने इक्कीस हजार रुपये,अमोलीकिरतपुर के समाजसेवी संतोष बाजपेई ने इक्कीस हजार रुपये,त्रिलोकपुर के उमाकांत मिश्रा ने इक्कीस हजार रुपये,विनय विश्वकर्मा ने इक्कीस हजार रुपए,आशीष कुमार वर्मा ने इक्कीस हजार रुपए का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम समर्पित किया।

 

इसी प्रकार सीहामऊ प्रधान संतोष दीक्षित ने 11 हजार रुपए व महादेव के पुजारी आदित्य नाथ तिवारी व बिलखिया के राजेश अवस्थी ने एक एक हजार रुपये नगद देकर रसीद कटाई। समाजसेवी निर्मल सोनी ने चांदी के 11 सिक्के श्री राम मंदिर के लिए अर्पित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी,सह जिला कार्यवाह डॉ नन्हे सिंह,जिला प्रचार प्रमुख रामेश्वर त्रिपाठी,विहिप जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी दुबे,तहसील प्रचारक आशुतोष जी,खंड संघचालक सुभाष ओझा,खंड कार्यवाह प्रदीप सिंह प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला प्रखंड संयोजक इंद्रेश दीक्षित प्रखंड गौरक्षा प्रमुख रामसूरत चैहान खंड उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा गोविंद बाजपेई सहित विचार परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.