चोपन/सोनभद्र नगर की सांस्कृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ सोमवार की शाम मिर्जापुर सोनभद्र के एमएलसी विनीत सिंह ने फीता काटकर किया तत्पश्चात पुरोहितों के वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन के बीच मुकुट पूजन कर मुख्य पात्रों का परिचय दिया। रेलवे रामलीला कमेटी के तत्वावधान में 11 दिनों तक रामलीला का मंचन होगा। वहीं मुख्य अतिथि एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए। प्रभु श्रीराम भगवान होने के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। आज के दौर में रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी अगली पीढ़ी को हमारी परंपराओं से परिचित कराते हैं। जनमानस से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट एवं तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया साथ ही आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रामलीला का संचालन मनोज चौबे ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मंडल यातायात प्रबन्धक अभिषेक कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर राजू कनौजिया, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, बभनी ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख अजित रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविन्द यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,समाजसेवी हैदर खान, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह,किरण त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, प्रदीप अग्रवाल, सत्यप्रकाश तिवारी, सुरेश गर्ग, सीआईटी उमेश सिंह,सुशील पाण्डेय, अभिषेक दुबे, सुरेश जायसवाल, अनील जायसवाल,तीर्थराज शुक्ला, पंचूराम,मनीष सिंह, रोशन सिंह,राहुल शर्मा,अमर शर्मा , रणवीर सिंह, विकास सिंह छोटकू इत्यादि लोग मौजूद रहे।