सड़क एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में रामपुर खास सदैव दिखेगा मजबूत: आराधना मिश्रा मोना
विधायक ने अग्निकांड से प्रभावितों को सौंपी मदद, कार्यकर्ताओं से हुई रूबरू
लालगंज प्रतापगढ़ । क्षेत्रीय विधायक एवं काँग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के बरीबोझ, खजुरी, अझारा, नोहर का पुरवा राकी, मंगापुर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनी और निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिया। लालगंज के पूरे तिकोनिया गाँव भी विधायक पहुँची और हाल ही में यहाँ आकस्मिक अग्निकांड से पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अग्निकांड से प्रभावित गाँव के बाबूलाल वर्मा तथा श्याम लाल वर्मा को स्वयं तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से आर्थिक सहायता भी सौंपी। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बरीबोझ गाँव पहुँचकर धार्मिक अनुष्ठान के तहत समाजसेवी पप्पू तिवारी के संयोजन में हुए भंडारे में शामिल हुई। इसके बाद आराधना मिश्रा मोना लालगंज कैम्प कार्यालय पर पहुँची। यहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक मोना को नगर पंचायत की बाजार के लिए विक्टोरिया लाइट सौगात सौंपने पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में स्मृति चिह्न एवं माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत करते देखा गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि रामपुर खास के विकास के लिए वह सदैव तेजी के साथ प्रयास जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि रामपुर खास को मजबूत विकास के लिए यहाँ उनकी प्राथमिकता सड़क संसाधनों के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा को प्राथमिकता पर मजबूती प्रदान करना है। विधायक मोना ने बताया कि पिछले विधानसभा सत्र में उनके द्वारा लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर को क्रियाशील बनाये जाने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। इसके तहत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की ओर से उन्हें दिनांक दश नवंबर को लिखे गए पत्र में यह भरोसा दिलाया गया कि किसी गृह ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ चिकित्सीय उपकरण की आवश्यकता भी आक्षादित की जाएगी। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने यहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के अलावा कैम्प कार्यालय पर आए लोगों की समस्याओं की भी सुनवाई की। समस्याओं के समाधान के बाबत विधायक ने संबंधित अफसरों से फोनिक वार्ता भी की। इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना ने घुइसरनाथ धाम पहुँचकर दर्शन पूजन किया। यहाँ उन्होंने पर्यटन संवर्धन योजना के तहत स्वयं द्वारा स्वीकृत कराए गए पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, के० डी० मिश्र, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, सुधाकर पांडेय आदि रहे।