New Ad

रंग लाई सदर विधायक दयाराम चैधरी की पहल, गनेशपुर दुबौला मार्ग के लिये 2 करोड़ जारी

0 155

बस्ती :  सदर विधायक दयाराम चैधरी की पहल रंग लायी और मूडघाट गनेशपुर दुबौला सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु दो करोड़ की धनराशि निर्गत कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक दयाराम चैधरी को भेजे स्वीकृत पत्र में कहा है कि यह मार्ग गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा कराया जाय, यदि कोई सुझाव हो तो वह भी बताये।

विधायक दयाराम चैधरी ने बताया कि मूडघाट गनेशपुर दुबौला सम्पर्क मार्ग की स्थिति काफी खराब हो गई थी, नागरिकों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। इस मार्ग पर केन्द्रीय विद्यालय के साथ ही अनेक कल कारखाने, प्रतिष्ठान हैं। क्षेत्रीय नागरिक लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे और उनका प्रयास लगातार जारी रहा। कहा कि अति शीघ्र सड़क निर्माण शुरू हो जायेगा और इससे नागरिकोें, छात्रों को आवागमन में सुविधा होगी। यह जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.