
बहराइच : गल्ला मंडी परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के मंच के समक्ष रंगोली बनाने हेतु बेसिक विभाग के शिक्षकों को बुलाया गया था विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत परिषदीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से मंडप एवं मंच के समीप बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रहा विवाह समारोह में पहुंचने वाले सभी अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने रंगोली का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षकों की प्रशंसा की। रंगोली बनाने का कार्य एक दिन पूर्व से ही प्रारंभ हो गया था रंगोली बनाने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, शिक्षक खलीक अहमद, विजय कुमार , राशिद खान, अनुराधा त्रिपाठी, ज्योति, सुधा सिंह, प्रतिभा मिश्रा मौजूद रही।