बाराबंकी : पुलिस मीडिया सेल में अहम योगदान देने वाले कॉन्स्टेबल रंजीत कुमार ने मेयो हॉस्पिटल में कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवा कर संदेश देने का काम किया है, आपको बताते चलें कि बाराबंकी शासन प्रशासन कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। साथ ही लोगों से अपील कर रही है कि केस भले ही कम हो गए हैं लेकिन हमें सुरक्षित रहने के तरीकों का पालन करने की आवश्यकता है। ऐसे में बाराबंकी पुलिस के कॉन्स्टेबल रंजीत कुमार जो बाराबंकी पुलिस की मीडिया सेल का कार्यभार संभालते हैं तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को हेलमेट और मास्क पहनने के लिए भी जागरूक करते रहे हैं।
रंजीत कुमार कोरोना काल में भी अहम योगदान देने का काम किया है,टीका लगवाने के बाद रंजीत कुमार कॉन्स्टेबल ने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल सेफ है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस से जरूर डरने की जरूरत है। उससे बचना है तो वैक्सीन जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमलोग कोरोना से डरें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। कोरोना वायरस से मुझे भी डर लगता है। इसलिए जितने भी बाराबंकी के लोग हैं वह कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।