New Ad

राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव पूरे समाज के लिए प्रेरणा दायक हैः अक्षयबर लाल गौड़

0

किसान मेले में पहुंच कर सांसद ने बढ़ाया किसानों का हौसला

बहराइच।जनपद के कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर बहराइच में महापराकर्मी वीर शिरोमणि राष्ट्र गौरव महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में आयोजित 04 दिवसीय विराट किसान मेला एवं मण्डलीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी का जन्म सन 1009 ई में बसंत पंचमी के दिन श्रावस्ती में महाराज बिहारी मल राजभर के यहा हुआ था।


सांसद श्री गोंड ने कहा कि सुहेलदेव जी की माता जी का नाम महारानी जयलक्ष्मी था। महाराजा सुहेलदेव जी ने विदेशी आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी को परास्त कर बहराइच वासियों की रक्षा की थी। इसलिए महाराज सुहेलदेव जी पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। हमे उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। जिससे पूरे देश और समाज का भला हो। सांसद श्री गोंड ने किसानो से मोटे अनाज (श्री अन्न) को अधिक से अधिक उगाने के लिए प्रेरित किया ताकि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वस्थ भारत व समृद्ध भारत के सपने का साकार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि इण्टरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स के सम्बन में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं कृषि मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सम्बोधन का किसान मेले के दौरान सजीव प्रसारण भी किया गया।
उप निदेशक कृशि टी.पी. शाही ने महाराजा सुहेलदेव जी को नमन करते हुए सभी किसान भाईयों से सुहेलदेव जी अमर रहे का नारा भी लगवाया और किसानो को बताया कि आप मेले में लगाए गये पण्डालों का अवलोकन कर कृषि के क्षेत्र में हो रहे नये प्रयोगो एवं तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना कर सकें। श्री शाही ने कृषकों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने तथा नवीन अनुसंधानों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की जा रही हैं। उप निदेशक ने मौजूद किसानों को केन्द्र सरकार की फ्लैक्सी योजना पीएम किसान सम्मान निधि व पीएम फसल बीमा योजना की पात्रता इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 80359 किसानों को फसल क्षति प्रतिपूर्ति के रूप में रू. 4015.03 लाख से अधिक की धनराशि का भुगतान कराया गया है जो कि प्रदेश में सवाधिक तथा देश में दूसरे स्थान पर है।
कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. बी.पी. शाही ने क्रॉप कैफेटेरिया में गेंहू, चना, धनिया, सोया, प्याज और बीज उत्पादन के लिए प्रक्षेत्र पर लगी गेंहू, सरसो और मसूर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कृषि वैज्ञानिक डा. शैलेन्द्र सिंह व डा. अरुण कुमार राजभर ने श्री अन्न (मोटे एवं पौष्टिक अनाजों), सहायक निदेशक मत्स्य डा. जितेंद्र ने मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जबकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने गाय व बकरी की उत्तम प्रजातियों, कड़कनाथ मुर्गा व कुक्कुटपालन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
किसान मेले में कौव्वा कोड़री रारयपुर चित्तौरा के कृषक जगन्नाथ मौर्य ने गोवंश आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उनके द्वारा एक गोवंश के सहारे बड़े भू-भाग पर सफलतापूर्वक जैविक खेती की जा रही है। किसान के प्रेरणादायक प्रसंग की सांसद ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए किसानों का आहवान किया कि श्री गौर्य से प्रेरणा लेकर प्राकृतिक ढंग से जैविक खेती करें। किसान मेला के अवसर पर उद्यान विभाग की ओर से लगायी गई मण्डलीय प्रदर्शनी में विभिन्न 50 स्टालों पर सजाये फल-फूल, शाक-भाजी के साथ-साथ उच्चनस्ल के गोवंश व कड़कनाथ मुर्गे की ब्रीड किसानों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, जिला उधान आधिकारी पारसनाथ, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नन्दा, उप निदेशक रेशम मिथलेश पटेल, एस.डी.ओ. उदयशंकर सिंह सहित कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा हज़ारों की संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.