New Ad

17 पार्टियों को मिलाकर राष्ट्रीय जनमोर्चा का हुआ गठन, आगामी चुनाव में दमदारी से ठोकेंगे ताल

0 23

मीरजापुर । देश में एक सशक्त मजबूत और सभी छोटे दलों को एक मंच पर लाकर खड़ा करने के उद्देश्य से पिछले दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रेस क्लब दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनता मोर्चा का गठन किया गया। जिसमें 17 पार्टियों के साथ तीसरे मोर्चे का गठन किया गया है. इस मौके पर सर्व सम्मत से अशोक कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी विकास पार्टी को राष्ट्रीय जनता मोर्चा गठबंधन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान हुई बैठक में वक्ताओं ने राष्ट्रीय जनता मोर्चा गठबंधन की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही साथ गठबंधन में शामिल साथी दलों के साथियों से गठबंधन को मजबूत बनाने की अपील की गई। कहा गया कि गठबंधन आगामी दिनों में एक वृहद रूप में दिखलाई देगा. इस दौरान सुरक्षा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने गठबंधन के गठन अवसर पर सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में सर्व समाज की बात करने वाले दल तो बहुत है लेकिन समय आने पर इनकी आवाज बुलंद करने की बजाय कभी खामोश हो जाते हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता मोर्चा गठबंधन समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उनके उत्थान विकास के लिए कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में गठबंधन मजबूती के साथ सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएगा इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.