New Ad

गंगोत्री के रावल हरीश बने बीटीएसएस के राष्ट्रीय मंत्री:

0 149
Audio Player

लखनऊ  : भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) के केंद्रीय महामंत्री सौरभ सारस्वत द्वारा गंगोत्री के रावल हरीश सेमवाल की राष्ट्रीय मंत्री के रूप में नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही भारत-तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम), उत्तराखंड का बीटीएसएस उत्तराखण्ड में विलय भी हो गया। हरीश सेमवाल मूलत: तिब्बत सीमा के पास स्थित मुखी गांव के रहने वाले हैं। सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े हरीश सेमवाल पूर्व में मंदिरों से जुड़ी समिति के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं और अनेकों संस्थाओं का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय मंत्री बनने पर हरीश सेमवाल  का कहना है कि तिब्बत और भारत हमेशा से मित्र राष्ट्र रहे हैं लेकिन चीन की दुष्टता के कारण तिब्बत को अपना मूल स्वरूप खोना पड़ा है हम सभी को भारत की सुरक्षा तिब्बत की आजादी और भगवान शिव के मूल स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।हरीश सेमवाल की नियुक्ति पर उत्तराखंड से जुड़े अनेकों संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.