New Ad

मानक विहीन निर्माण सामग्री से हो रहा है आरसीसी के बाक्सिंग का कार्य

0 161

 

Audio Player

 

सफीपुर-फतेहपुर चैरासी,उन्नाव : ग्राम पंचायतों को एक-एक कर विकसित करने के लिए शासन गंभीर है ब्लाक प्रमुख के अधीन ग्राम योजना के तहत गांव में आरसीसी रोड बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं,परन्तु भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सड़क का निर्माण मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं,इन पर निगरानी रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं,इसके चलते सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है,आरसीसी रोड निर्माण में मानकों को दरकिनार कर काम करवाया जा रहा है साथ ही सड़क निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही है।

आपको बता दें कि ब्लाक फतेहपुर 84 के कठिघरा गांव में फतेहपुर84 ब्लाक प्रमुख के अधीन राज्यवित्त से आरसीसी रोड का निर्माण कार्य होना है जिसके लिए लगभग दस लाख के करीब के स्टीमेट के साथ 2.80सेमी की चैड़ाई से निर्माण कार्य होना है जिसके लिए ईंटों से किनारे किनारे बाक्सिंग बनानें का कार्य किया जा रहा है,जिसमें मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग करनें के साथ मसाले में मौरंग की जगह पूरी डस्ट एवं निम्न क्वालिटी के मैटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है,तथा कहीं कहीं मानक अनुसार चैड़ाई की मात्रा भी कम करके बाक्सिंग बनाने का कार्य पूरी तरह जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.