
लखनऊ : सोमवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 1438 अवर अभियंताओ की मेरिट के आधार पर च्वाइंस के आधार पर स्थान का चयन हुआ। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंन्द्र सिंह ने कहा हम पदस्थापना शुरू कर रहे है । इससे पहले भी सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग में महंद्र सिंह की उपस्थिति में अवर अभियंताआं को उनकी पंसदीदा जगह नियुक्त किया गया थानवनियुक्त अभियंताओ की तैनाती होगी। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से सिंचाई विभाग में परिवर्तन हो रहा है नवचयनित अभियंताओं को आयोग की मेरिट के आधार पर बुलाकर पूछकर हो रही मनचाही पोस्टिंग हो रही है लखनऊ में नवचयनित 1438 जूनियर इंजीनियरो को पदस्थापना हेतु चयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गत्र कार्यक्रम का आयोजन परिकल्प भवन में हुआ।