New Ad

दर्शानार्थियों की हालत गंभीर होने से किया हैलेट के लिए रेफर

0 188
अचलगंज : थाना क्षेत्र के बंथर चैराहे के पास रविवार सुबह ट्रक ने दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर माने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन कांवरिए जख्मी हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल की इमर्जेंसी डॉक्टर ने हालत नाजुक देख घायलों को हैलट रेफर कर दिया है।
कानपुर थाना कल्याणपुर के उस्मानपुर व मसवानपुर गांव से शनिवार ट्रैक्टर ट्राली से बाराबंकी लोधेश्वरम में जल चढ़ाने के लिए दो दर्जन कांवरिए गए हुए थे। रविवार सुबह लौटते समय अचलगंज थाना क्षेत्र के बंथर चैराहे निकट पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में दो दर्जन दर्शनार्थी सवार थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.