New Ad

टीकाकरण से पहले इंकार, अब हो गए तैयार

0

जौनपुर। सोंधी ब्लॉक के कई ग्रामीण पहले गलतफहमी के कारण टीका लगवाने से मना कर रहे थे। स्वास्थ्य टीम के कई बार के प्रयास के बावजूद नतीजा सिफर ही रहा। फिर सीएमओ स्वयं ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। घंटों सवाल-जवाब के बाद स्वास्थ्य टीम आखिरकार टीकाकरण से छूटे 13 बच्चों को मौके पर ही टीका से प्रतिरक्षित करने में सफल रही। शेष बच्चों के गांव से बाहर होने के कारण परिजनों ने वापस आते ही टीका लगवा लेने का आश्वाशन दिया। टीकाकरण से वंचित इन परिवारों की सूची यूनीसेफ के ब्लाक मोबलाइजेशन समन्वयक (बीएमसी) अवधेश कुमार तिवारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमेश चंद्रा ने मिलकर तैयार की थी। सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण से किन्ही कारणों से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए नौ से 20 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच सूचना मिली की मजदीहा, कौड़िया, सोंगर, कयार, खेतासराय, भुरकुरहा आदि गांवों में कुछ परिवार परिवार टीका लगवाने से मना कर रहे हैं। गांव में सिर्फ एक बच्चे को टीका लगने की सूचना मिलते ही मैं अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मजडीहा गांव पहुंची। हमने इनकार करने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। गांव की मस्जिद के मौलानाध्मौलवी नौशाद अहमद के सहयोग से गांव में टीकाकरण सत्र लगवाया। इस प्रयास में डीएमसी गुरदीप कौर, बीएमसी और एमओआईसी समेत गांव के अजय कुमार सिंह, राम मिलन यादव, हौसला राय, अर्चना प्रजापति, उर्मिला देवी आदि विशेष प्रयास रहा। परिवार वालों की सहमति के बाद 13 बच्चों का मौके पर ही टीकाकरण हो गया। शेष पांच बच्चे ननिहाल गए थे जिससे उनका टीकाकरण नहीं हो पाया। उनके परिजनों ने वापस आने पर टीकाकरण करवाने का आश्वासन दिया। मजडीहा के मोहम्मद आमिर तथा मोहम्मद सैफ ने बताया कि दूसरे लोगों से कुछ सुन रखा था जिससे उन्हें तथा उनके परिवार को टीकाकरण करवाने से डर लग रहा था। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने समझाया कि कोई दिक्कत नहीं होगी। कोई समस्या आती भी है तो वे मदद करेंगे। इसके चलते मोहम्मद आमिर ने अपने दोनों बच्चों तथा सैफ ने अपने परिवार के चार बच्चों को टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.