
Audio Player
सफीपुर,उन्नाव : अयोध्या में बनने वाले भव्य राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लवकुशनगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया सफीपुर नगर स्थित मोटेश्वर मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समर्पण को लेकर व्यापार मण्डल की एक बैठक भी की गई वहीं बैठक में सफीपुर के समस्त व्यापारी भी एकत्रित हुये और सभी ने कहा तन-मन-धन के साथ समर्पण करने का मौका मिला है इस कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा है वहीं सफीपुर निवासी भाजपा किसान मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सौरभ बाजपेई ने 25000 रुपये का चेक प्रदान किया बाजपेई ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण है मेरा जीवन भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम के काम आया और धन्य हो गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त के प्रचारक प्रमुख रामचन्द्र,लवकुशनगर के जिला प्रचारक राजेश ,नगर प्रचारक आकाश,विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष बद्री,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह रामनरेश व भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष कंचन उपस्थित रहीं वहीं प्रांत के प्रचारक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम के मंदिर निर्माण करने में स्वयं की भागीदारी निभाने का उल्लास समस्त समाज में व्याप्त है अपने सामर्थ्य के अनुकूल सभी समर्पण राशि देकर कृतार्थ महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में उत्सव एवं श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है प्रतिदिन लोग अभियान का शुभारंभ अपने स्थानीय देवालयों पर पूजन-अर्चन करके प्रारंभ कर रहे हैं भक्तिभाव से भाव विभोर होकर सारे कार्यकर्ता भगवान राम जी के द्वारा निर्माण किये जा रहे रामसेतु के समय उस गिलहरी की भांति कुछ न कुछ अपना योगदान दे रहे हैं।