
भारत और कनाडा के बीच तनाव अब एक नए लेवल पर पहुंच गया है। कनाडा ने भारत सरकार पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने उच्चायुक्त सहित छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने को लेकर बयान दिया है। कनाडा ने दावा किया है
ये सभी लोग कनाडाई नागरिकों की टार्गेट किलिंग में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने जांच में साथ नहीं दिया। कनाडा के इन आरोपों ने दोनों देशों के बीच संबंधों में और भी खटास पैदा कर दी है।