बीकेटी, लखनऊ : देर रात लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के ग्रामीण थाना इटौंजा के गोराही माल रोड स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में तीन दर्जन से अधिक मजदूरों द्वारा आलू भंडारण का काम किया जा रहा था। तभी अचानक अमोनिया गैस रिसाव होने लगा और एकाएक तेज धमाका हो गया था। धमाके से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। धमाके से कोल्ड स्टोरेज के ऊपर गुम्बद नुमा हिस्सा उड़ गया।वहीं इस हादसे में चार मजदूर मिश्रीलाल (35), धर्मेंद्र कुमार (30), परमानंद (30) सभी निवासी सिधौली सीतापुर और विनोद कुमार (30) निवासी घुंघटेर जिला बाराबंकी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे
लेकिन अस्पताल में मिश्रीलाल (35) व धर्मेन्द्र (24) निवासी नन्दवन गढ़ी थाना सन्दना जिला सीतापुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थितियों को तो तत्काल कंट्रोल कर लिया, लेकिन कोल्ड स्टोरेज में अचानक यह हादसा कैसे हो गया। अब पुलिस टीम इसकी जांच में जुट गई।एसओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद रविवार को सब इंस्पेक्टर कल्लूराम यादव की तहरीर पर कोल्ड स्टोरेज के संचालक सन्तोष पाण्डेय व अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इसके साथ ही पुलिस टीम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।धमाका कैसे और क्यों हुआ इसकी भी पड़ताल की जा रही है।