New Ad

निवेशकों के करोड़ों हड़पने में सोसाइटी के चेयरमैन समेत नौ पर रिपोर्ट

0

कानपुर:  कम समय में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर सोसाइटी के चेयरमैन समेत नौ लोगों ने लोगों के करोड़ों रुपए हड़प लिए। डीआईजी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ काकादेव थाने में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मंधना के आशुतोष कुमार शर्मा के अनुसार सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी ने उनके व उनके जैसे दर्जनों लोगों का करीब 1.59 करोड़ रुपए हड़प लिया। कंपनी ने उन्हें कम समय में ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर रकम हड़प ली आरोपितों में सोसाइटी के चेयरमैन डीके श्रीवास्तव, एके श्रीवास्तव, एमडी करुणेश अवस्थी, मैनेजर एसएच हलदर, टेरेटरी हेड बीके वर्मा, रीजनल मैनेजर एनके सेंगर, जोनल मैनेजर तारिक हसन, ब्रांच मैनेजर एसएच बाजपेई व रीजनल मैनेजर मनोज तिवारी समेत आठ लोग शामिल हैं। पीड़ित ने मामले को लेकर डीआईजी से गुहार लगाई। काकादेव थाना प्रभारी कुंजबिहारी मिश्र ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.