New Ad

क्षेत्र में चारों ओर रही गणतंत्र दिवस की धूम

0

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

सारे दिन चला प्रभात फेरियों का दौ

मौदहा हमीरपुर। लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार गणतंत्र दिवस की धूम कस्बे सहित क्षेत्र में चारों ओर देखने को मिली।हालांकि एक दिन पहले से खराब मौसम और गणतंत्र दिवस की सुबह हुई तेज बारिश भी लोगों को घरों में कैद नहीं कर सकी।और सारे दिन कस्बे में प्रभात फेरियों का सिलसिला चलता रहा।
कस्बे की नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने झण्डा रोहण किया और उसके बाद राष्ट्र गान गाया इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों के साथ ही कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।वहीं कोतवाली में कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया जबकि तहसील में एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने झण्डा फहराया।वहीं खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी भैरव प्रसाद ने ध्वजारोहण किया।
कस्बे के रहमानिया कालेज में प्रधानाचार्या रजिया सुल्तान और गांधी इण्टर कालेज में शिवदत्त बाजपेयी तथा आदर्श इण्टर कालेज में कंधीलाल ने झण्डा रोहण किया तो वहीं के.एल.आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया।जबकि छिमौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि मीलू निषाद और कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नवीन उपरौस में प्रधानाचार्य मोहम्मद सईद सिददीकी ने ध्वजारोहण किया।वहीं कस्बे के मदरसा रहमानिया अनवारुल उलूम में प्रधानाचार्य कारी अताउर्रहमान,स्वामी विवेकानंद विद्यालय में सभासद बाबू राना ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान सारे दिन कस्बे में देशभक्ति के गीतों के साथ प्रभात फेरियां निकाली गई और कस्बे में युवा अपनी बाईकों में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर स्टंट करते हुए भी दिखाई दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.