New Ad

तीन महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे मुहल्लेवासी

तीन माह से खराब पड़ा हैण्डपम्प, जनसुनवाई पोर्टल भी लगा दी गलत रिपोर्ट, 

0
पानी का एक मात्र सहारा है हैण्डपम्प, वह भी बना शोपीस
उरई (जालौन) ब्लॉक कोंच क्षेत्र में आने वाले ग्राम पिरौना के मुहल्ला अम्बेडकर नगर में हैडपम्प खराब होने से लोग पानी को तरस रहे पानी की किल्लत सुबह से लेकर दिन भर सताती रहती हैं सबसे बड़ी विडंबना तो यह बनी हुई है कि मुहल्ले के लोग केवल हैडपम्प के सहारे बैठे हुए हैं वही लोगो ने बताया कि मैंने पिरौना ग्राम प्रधान को हैण्डपम्प के बारे में दो तीन बार अवगत कराया लेकिन आज कल कहकर टालते रहते हैं जब ग्रामीण एक जुट होकर कहा तो ग्राम प्रधान ने हैडपम्प का आधा हिस्सा निकलवा लिया तभी से लेकर हैण्डपम्प शोपीस बना हुआ है जिम्मेदारों ने भी नकार दिया बेवस होकर मुहल्ले निवासी दयाराम टेलर ने इसकी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की लेकिन जनसुनवाई पोर्टल पर भी गलत रिपोर्ट लगाकर हैण्डपम्प को सही दर्शा दिया इतना ही नही बल्कि तीन माह से हैण्डपम्प खराब पड़ा हैं जिससे हम लोग पानी की समस्या से परेशान हो रहे हैं दूर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है जिंसमे कई लोगो से पानी के लिए झगड़ना पड़ता हैं सुरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, आनन्द कुमार, टीकाराम, धनंजय सरजू प्रसाद लक्ष्मी देवी,  मीना, और सोना देवी ने हैण्डपम्प को सही कराने की मांग की है
इनसेट. ग्रामीणों ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के बाद भी नही जाग रहे अफसर वही दूसरी ओर शिकायते करने के बाद भी गलत रिपोर्ट लगा रहे जिम्मेदार लगता है कि जिलाधिकारी को अवगत कराना पड़ेगा या फिर चक्का जाम करना होगा तभी खुलेगी अफसरों की नीद अभी तो मौन साधे हुए है
Leave A Reply

Your email address will not be published.