नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड एक धौठा के रहवासियों ने वार्ड में बन रहे कवर्ड नाली के कार्य को रोकते हुए
सोनभद्र: डाला – नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड एक धौठा के रहवासियों ने वार्ड में बन रहे कवर्ड नाली के कार्य को रोकते हुए मशीनरी से कार्य ना करते हुए लेबर से कार्य करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड एक में प्राकलन धनराशि 39 लाख 29 हजार लागत से धौठा टोला में प्रवीण घर से विजय के घर से होते हुए नाला तक कवर्ड नाली टेंडर प्रक्रिया से कार्य करवाया जा रहा है जिसके उपरांत ठेकेदार के द्वारा मजदूरो से नाली ना खुदवाते हुए मशीनरी से नाली खुदवाया जा रहा है जिसको लेकर रहवासियों ने कार्य को रोकते हुए मशीनरी का प्रयोग बंद कर लेबर से कार्य करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया वही महिलाओं ने कहा कि हम सब मजदूर हैं आज हमारे यहां नगर पंचायत द्वारा विकास कार्य हो रहे अगर हम लोगों को भी इस कार्य में मजदूरी करने का मौका मिलना चाहिए
वहीं इसी क्रम में सोमवार को वार्ड नंबर चार में प्राकलन धनराशि 12 लाख 43 हजार रुपए का कवर्ड नाली निर्माण कार्य तन्मय फिलिंग से अशोक चौधरी के घर तक होना सुनिश्चित हुआ जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्षा ने नियमानुसार पूजा पाठ कर नारियल फोड़कर किया
उसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा से स्थानीय लोगों ने पूछा की नाली निर्माण कार्य में मजदूरों को लेकर क्या प्रवधान है तो अध्यक्षा ने संतोष जनक बयान नही दी।