New Ad

स्वामी प्रसाद सहित 4 विधायकों का इस्तीफा से BJP में हड़कंप

0

लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान हो चुका है , सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित सभी राजनीतिक दल टिकट वितरण यानी कैंडीडेट्स की लिस्ट फाइनल करने की जुगत में हैं। वंही उत्तर प्रदेश में भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है कई नेता भाजपा को छोड़कर समाजवादी में जा रहे है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

यूपी में भाजपा से तीन और विधायकों ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में भाजपा को मंगलवार को झटके पर झटके लगे हैं। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ के बाद बिल्हौर से विधायक भगवती सिंह सागर, तिलहर विधानसभा से रोशन लाल वर्मा एवं बांदा से विधायक बृजेश प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया है। टिकट के बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे भाजपा नेताओं के फैसले पर भी इसका असर पड़ सकता है !

Leave A Reply

Your email address will not be published.