New Ad

कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

0 253

लखनऊ : कोरोना को हराने के लिए जहां एक तरफ देश के चिकित्सक दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तो पुलिसकर्मी भी कानून व्यवस्था का पालन कराने और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं। कोरोना से जारी युद्ध में सफाई कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं।

वज़ीरगंज, अमीनाबाद में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को सांझी रोटी की टीम ने सम्मानित किया। गुइन रोड पुल झाऊ लाल पर सांझी रोटी की टीम ने 30 सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें अंगौछा भेंट कर उनके खाने के लिए बिस्किट, दालमोट बाटा साथ ही सेनिटाइजर भी दिया, और इस लड़ाई में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांझी रोटी की संस्थापिका एकता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी हो पुलिसकर्मी हो या सफाई कर्मी हो इन सब के प्रति आभार जताने का यह वक्त है और सांझी रोटी लॉक डाउन के बाद से इसी तरह के कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच हमारे सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा उठा कर सफाई का जो काम कर रहे हैं उसके प्रति हम सब लोग उनके बहुत कृतज्ञ हैं और हम उनके बहुत आभारी भी हैं कि वह ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे बीच में हमारे मोहल्लों में फैली गंदगी को साफ कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.