New Ad

यूथ हास्टल ईकाई तुलसीपुर द्वारा आयोजित नवरात्रि व दीपोत्सव डांस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

0 262
Audio Player

प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बलरामपुर : यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई द्वारा नवरात्रि एवं दीपावली के अवसर पर चार वर्गों में एक ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। चार वर्गों जिसमें वर्ग प्रथम – 05 वर्ष तक, वर्ग द्वितीय – 10 वर्ष तक, वर्ग तृतीय – 15 वर्ष तक, वर्ग चतुर्थ – 20 वर्ष तक में कुल 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम वर्ग में सोनाली श्रीवास्तव ने प्रथम, सान्या ने द्वितीय, पूजा ने तृतीय एवं रीना ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में प्रख्या सिंह ने प्रथम, पहेल श्रीवास्तव ने द्वितीय, सान्वी श्रीवास्तव ने तृतीय एवं प्रांशी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ग में सनाया गुप्ता ने प्रथम, सुकृति गुप्ता ने द्वितीय, श्रेया बिंदल ने तृतीय एवं उर्वि ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। वहीं चतुर्थ वर्ग में कोई भी प्रतिभागी नहीं रहा।

सभी विजेताओं को प्रतियोगिता के पुरस्कार राशि के प्रायोजक बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी विजेताओं को उनके पुरस्कार की राशि उनके बैंक में ऑनलाइन प्रेषित करा दी। प्रदेश पदाधिकारियों ने भी शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तुलसीपुर ईकाई द्वारा सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रेषित कर दिए गए।

इस ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता को मुख्य रूप से प्रदेश संगठन सचिव आलोक अग्रवाल एवं तुलसीपुर इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय द्वारा आयोजित कराया गया। रिज़ल्ट बनाने में डांस विधा के विभिन्न गुरुओं का विशेष योगदान प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन सबको धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.