कानपुर : चकेरी में सेवानिवृत्त एचएएल कर्मी की पत्नी को बंधक बनाकर हुई लूट का पांच दिन बाद भी राजफाश नहीं हो सका है। इस मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है। एचएएल कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त एचएएल कर्मी रामकेवल के घर 26 फरवरी की सुबह घुसे बदमाशों ने पत्नी धर्मशीला देवी को बंधक बनाकर नकदी व जेवरात समेत 20 लाख की लूट को अंजाम दिया था। एसपी पूर्वी शिवाजी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का वादा किया था।
जिसके बाद से मामले के खुलासे के लिए चकेरी पुलिस समेत दो टीमें लगातार काम कर रही है। बावजूद इसके घटना को पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आरोपितों के खिलाफ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगे है। पीड़ित परिवार ने विवेचना रामादेवी चौकी प्रभारी जैदान सिंह से लेकर दूसरे अधिकारी से करवाने की मांग की। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि पीडि़त परिवार ने घटना के जल्द खुलासे के लिए एसपी पूर्वी शिवाजी से मुलाकात की है। जिस पर एसपी पूर्वी ने उन्हें जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है