New Ad

सेवानिवृत्त अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने गौशाल को दिया गुप्त दान

0

बीकापुर-अयोध्या :  गौ सेवा भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है जिसे बचाए रखना हर भारतीय का धर्म एवं कर्तव्य है। सभी को गोवंश की रक्षा के लिए गौशालाओं में उनके जीवन भरण पोषण हेतु दान के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बाते सेवानिवृत्त अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने बच्चों सहित विकासखंड मसौधा क्षेत्र के दौलतपुर गौशाला पहुंचकर गौ वंशो को भूषा चारा हेतु कुछ गुप्त धनराशि दान देते हुए कहा।  आज सेवानिवृत्त श्री श्रीवास्तव अपने बच्चों पुत्री नेहा सक्सेना, दामाद अनुज सक्सेना एवं छोटे नाती अन्यास सक्सेना के साथ गौ आश्रय स्थल का सच देखने निकले थे। गौ आश्रय स्थल में पशु चारा हेतु दान की धनराशि देते हुए उन्होंने कहा कि दान देने का सबसे अच्छा स्थान गौ शाला है। गऊ हमारी माता है, गऊ की सेवा माता-पिता के बाद सबसे बड़ी सेवा है।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश में बर्थडे, एनिवर्सरी, शादी विवाह, नववर्ष की शुरुआत, वर्ष भर में पडने वाले अनेक त्योहारों पर दान देने की परंपरा है, ऐसे मौकों पर सभी को प्राथमिकता के आधार पर गौ आश्रय स्थल में दान देना उचित होगा। सेवानिवृत्त अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री श्रीवास्तव के गौ शाला के इस कार्यक्रम के दौरान संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष पांडे,नरेंद्र कुमार पांडे,सचिव गिरजेश तिवारी, बीटीए अनिल कुमार यादव ग्राम प्रधान दौलतपुर मंशा राम निषाद उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.