New Ad

CMIE के आंकड़ों में खुलासा  अगस्त महीने में 15 लाख हुए बेरोजगार

0

 

लखनऊ : देश में बेरोजगारी दर अगस्त में एक बार फिर से बढ़ गई है. दरअसल, देश में बेरोजगारी को लेकर सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए है. सीएमआईई के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में कार्यरत लोगों की संख्या 399.38 मिलियन से घटकर अगस्त में 397.78 मिलियन पर पहुंच गई. इस एक महीने में केवल ग्रामीण भारत में करीब 13 लाख लोगों की नौकरियां चली गई.

सीएमआईई के मुताबिक, देश में अगस्त महीने में बेरोजगारी दर 8.32% रही, जबकि जुलाई में बेरोजगारी दर 6.95% थी. अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर लगभग 1.5 फीसदी बढ़कर 9.78% हो गया. जुलाई में देश में शहरी बेरोजगारी दर 8.3% थी. यह जून में 10.07%, मई में 14.73% और अप्रैल में 9.78% थी. मार्च के महीने में भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से ठीक पहले, शहरी बेरोजगारी दर करीब 7.27% थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.