संत कबीर नगर: जिले के धनघटा तहसील में राजस्व विभाग के लेखपाल बुद्धि राम चौधरी पर बड़गो निवासी सुभाष चौहान पुत्र फेरन ने लगाया गंभीर आरोप लेखपाल बुद्धि राम चौधरी पर फर्जी तरीके से वरासत करने का मामला सामने आया है सुभाष चौहान का कहना है कि हम लोग पांच भाई हैं लेखपाल ने वरासत में 6 लोगों का नाम डाल दिया हैI
अब यह लेखपाल साहब छठा आदमी को कहां से लेकर आए किस कारणवश वरासत कर दिए यह राजस्व विभाग को सोचने और समझने की जरूरत है राजस्व विभाग में बैठे हुए ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है बिना वजह गलत तरीके से वरासत किए जाने पर सुभाष चौहान पिछले 2 महीने से डीएम कार्यालय से लेकर कई सरकार के आला अफसरों के कार्यालयों पर दस्तक दे चुका है मगर इसकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही हैI
जिले में बैठे राजस्व विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि इस तरह गरीब मजलूम परेशान लोगों को गलत तरीके से क्यों परेशान किया जाता है जबकि उसने सारे कागजात राजस्व विभाग के लेखपाल बुद्धि राम चौधरी को सौंपा है उसके परिवार रजिस्टर में भी पांच ही भाई हैं तो यह लेखपाल साहब ने छठे लोगों की इंट्री कहां से करा दी ,यह सोचने का विषय है सुभाष चौहान ने ये भी बताया कि लेखपाल बुद्धि राम चौधरी से जब हमारी मुलाकात इस मामले को को लेकर के हुई हुई तो उन्होंने कहा कि मुकदमा करो , तो मुकदमा किसके ऊपर करें सुभाष चौहान, राजस्व विभाग के ऊपर करें या, इन लेखपाल के साहब के ऊपर करें किसके ऊपर करें। गलती लेखपाल साहब करें और उसका हर्जाना जनता को भरना पड़े।
सुभाष चौहान जब धनघटा तहसील से लेकर खलीलाबाद जिले पर आए डीएम साहब को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने कहा कि मेरी जो समस्या है इसके समाधान की जाए और उस लेखपाल बुद्धि राम चौधरी को सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाए।