New Ad

राजस्व टीम ने वेयरहाउस के परिसर में की निशानदेही

0 155
Audio Player

उन्नाव : ग्राम हिनोरा में राजस्व टीम ने नायाब तहसीलदार हसनगंज मंजुला मिश्रा के नेतृत्व में निर्माणाधीन वेयरहाउस के परिसर की पैमाइश करके चकमार्ग एवं तालाब की निशानदेही की, इस पैमाइश की कारवाई में राजस्व निरीक्षक सज्जन कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल विशाल कुमार, नवीन कुमार तिवारी, अरविंद गुप्ता, सुशील शुक्ला और क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.