बहराइच । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2022 हेतु निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सहायक व अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकीरण अधिकारियों को निर्देश निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अधीन पुनरीक्षण के कार्य को समबद्धता के साथ त्रृटिरहित तरीके से सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने परिसीमन से अप्रभावित निकायों न्रर पंचायत रिसिया व जरवल तथा नगर पालिका परिषद नानपारा में बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कार्य, सीमा विस्तारित व नव सृजित निकायों में मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों के युक्तिकरण की कार्यवाही, नये परिसीमन के अनुसार वार्डवार/मतदेय स्थलवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए मतदाताओं के ट्रांसफर व सफलिंग हेतु नियत प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची तैयार कराने तथा आसन्न 05 अक्टूबर 2022 से बूथ लेबिल अधिकारी द्वारा घर-घर सत्यापन कराये जाने हेतु मतदेय स्थलवार बी.एल.ओ. की तैनाती की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देष दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजीत परेस, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।