मसौली बाराबंकी : पण्डित दीन दयाल उपाध्याय योग संस्थान लखनऊ के प्रशिक्षक अमित सिंह ने आर आई राम कुमार मिश्रा को शाल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए योग पत्रिका दिया। मालूम हो कि आधुनिक भारत में लोगो की बदलती दिनचर्या एव खानपान से बिगड़ रहे स्वास्थ्य को लेकर योग संस्थान सरकारी संस्थानों, परिषदीय विद्यालयों में योग शिविर लगाकर लोगो को योग के प्रति जागरूक कर रहे है। बीते दिनों जिले के सभी ब्लाकों में दो दो स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है। वुधवार को योग संस्थान के प्रशिक्षक अमित सिंह ने पुलिस लाइन में जाकर आर आई रामकुमार मिश्रा को शाल एव योग पत्रिका देकर सम्मानित किया।