बस्ती : हादसों को रोकने के उद्देश्य से शनिवार को डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस एकेडमी गनेशपुर के छात्रांें को सड़क जागरूकता अभियान की कड़ी में जानकारी दी गई। लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ई. सुरेश प्रसाद ने कहा कि देश में सड़क हादसों में मौतों की संख्या लगातार बढ रही है। तेज रफ्तार, शराब पीकर नशे में गाडी चलाना, ओवर टेंकिग और यातायात नियमों की जानकारी न होने के कारण अनेक लोग काल के गाल में समा रहे हैं। उन्होने छात्रों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
सड़क जागरूकता कार्यक्रम में ई. अवनीश चौधरी, कौशल किशोर श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य लतीफ अंसारी आदि ने छात्रों को बचाव और सुरक्षा की जानकारी देते हुये कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की प्रबन्धक सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान द्वारा समय समय पर जागरूकता के अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। बताया कि प्राकृतिक प्रकोप, भूकम्प, महामारी, कोरोना, जल संरक्षण, विज्ञान संचार, खाद्य पदार्थो की शुद्धता और मिलावट के खतरे, स्वच्छता, पेयजल, खनिज पदार्थ, औषधि, पर्यावरण रक्षा आदि के क्षेत्र में संस्थान अनेक कार्यक्रम संचालित कर रहा है जिससे जागरूकता बढे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश, बतासा लाल, हनुमान प्रसाद, विक्की, हीरालाल, पवन कुमार, रेनू श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, राघवेन्द्र, पुनीता सिंह, सावित्री, अर्जुन, दिवाकर उपाध्याय, राम गणेश, स्वराज, सत्य प्रकाश, दिलीप, माया देवी, विकास लाल, नवल किशोर, फिरोज, सुरेन्द्र आदि शामिल रहे।