
जालौन। जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गई। जिसमें एक कार फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन पहुंची है। इस घटना से हड़कंप मचने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडियापर लोग एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं।
बुंदेलखंड के विकास के लिए सरकार ने जो नया एक्सप्रेस वे बनाया था और बीते कुछ दिन पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था। लेकिन इतने लंबे चौड़े खर्च और बुंदेलखंड के विकास की चर्चा कुछ दिन ही नहीं चली और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद हुई पहली बरसात में ही एक्सप्रेस वे का विकास पानी में बह गया। गौरतलब है कि बीते 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था और महज कुछ दिन के अंदर ही करोड़ों की लागत से बने इस एक्सप्रेस वे का विकास पानी में बह गया।