
खलीलाबाद से प्रयागराज और वाराणसी के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने किया शुभारंभ, कहा-जल्द होगी रोडवेज की स्थापना
संतकबीरनगर । खलीलाबाद से प्रयागराज और वाराणसी जाने के लिए अब बस सेवा शुरू हो गई है । यह रोजाना खलीलाबाद शहर से रवाना होगी, जिसका शुभारंभ सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। आपको बता दें कि संतकबीरनगर जनता की मांग पर विधायक अंकुर राज तिवारी के प्रयासों से खलीलाबाद होते हुए दो रोडवेज की बसों का संचालन शुरू किया गया है। इससे लोगों को आजमगढ़ और बनारस, प्रयागराज तक का सफर आसान हो गया है। वाराणसी जाने के लिए खलीलाबाद से बनकर स्पेशल रोडवेज की गाड़ियां शाम 4 बजे से गोरखपुर होते हुए आजमगढ़ से होकर वाराणसी के लिए जाएगी। वहीं शाम 7.30 बजे प्रयागराज जाने वाली बस खलीलाबाद से होते हुए बस्ती, अयोध्या सुल्तानगंज होकर प्रयागराज के लिए जाएगी। सदर विधायक अंकुर राज तिवार ने कहा कि जिले को धार्मिक स्थलों से जोड़ा जाना बहुत जरुरी था। इससे एक तो लोगों को समयानुसार बस सेवा का लाभ मिलेगा वहीं तमाम लोगों को तीर्थ स्थान तक जाने के लिए आसानी होगी। क्योंकि अभी तक जिले में कोई यहां से बनकर चलने वाली बस सेवा नहीं थी। उन्होने कहा ”जनता ने जो भरोसा दिखाया है, धीरे धीरे सभी वायदे पूरे होंगे जल्द ही स्थायी रोडवेज बस स्टैंड मिलेगा। उन्होने कहा कि काशी विश्वनाथ जाने के लिए संतकबीरनगर के यात्रियों को बार-बाऱ गाड़ी बदलना पड़ता था, लेकिन अब यह नई बस सेवा शुरू होने उन समस्याओ से निजात मिल गया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अपने किए गए वायदे में से पहली कड़ी का यह आगाज कर रहा हूं और जल्द ही खलीलाबाद में एक शानदार रोडवेज स्टैंड की स्थापना कराई जाएगी। इस मौके पर गोरखपुर एआरएम केके तिवारी और बस्ती के एआरएम सर्वजीत वर्मा, भाजपा नेता सत्यप्रकाश सिपाही, बनार्जी लाल अग्रहरि, सतविंदर पाल जज्जी, अमित चौबे, कन्हैया वर्मा, गौरव अग्रहरी, अजय वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहें।